B.ED. COURSE
ELEGIBILITY CRITARIA :
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किसी शैक्षिक अभिक्रम द्वारा आयोजित कराई जाने वाली बी एड पूर्व परीक्षा पी टी ई टी में वरीयता स्थान प्राप्त करने के अनुसार बी एड में प्रवेश सम्भव होता है। राज्य सरकार तथा एन सी टी ई के मानदण्डों के अनुसार स्नातक तथा अधिस्नातक की पात्रता रखने वाला कोई भी छात्र प्री बी एड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। पात्रता के सम्बन्ध में अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य वर्गों को छूट का प्रावधान राज्य सरकार के नियमानुसार पी टी ई टी आयोजित करवाने वाली ऐजेंसी द्वारा दिया जाता है। बी एड में महाविद्यालय को सीधे प्रवेश देने का अधिकार नही है। जो छात्र पी टी ई टी सूची के अनुसार आवंटित होकर महाविद्यालय में आते है महाविद्यालय उन्ही का प्रवेश करता है। एन सी टी ई के निर्देशानुसार बी.एड.कोर्स सन 2015-16 से दो वर्ष हो गया है एव बी.एड. प्रथम वर्ष में 4 सप्ताह इंटर्नशिप एवं दितीय वर्ष में 16 सप्ताह इंटर्नशिप के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशनुसार आवंटित विद्यालयों में आयोजित किया जाता है।
AVAILABLE SUBJECTS :
महाविद्यालय में उपलब्ध शिक्षण विषय बी एड पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय नियमानुसार कला व विज्ञान संकाय के कुल 15 शिक्षण विषय वर्तमान में पढाये जा रहै है।
कला संकाय
- हिन्दी भाषा शिक्षण
- संस्क्रत भाषा शिक्षण
- अंग्रेजी भाषा शिक्षण
- अर्थशास्त्र शिक्षण
- इतिहास शिक्षण
- सामाजिक अध्ययन शिक्षण
- भूगोल शिक्षण
- नागरिक शास्त्र शिक्षण
विज्ञान संकाय
- जीव विज्ञान शिक्षण
- सामान्य विज्ञान शिक्षण
- रसायन विज्ञान शिक्षण
- भौतिक विज्ञान शिक्षण
- गणित शिक्षण
वाणिज्य संकाय
- वितीय लेखांकन शिक्षण
- व्यवसाय संगठन शिक्षण
M.ED. COURSE
एम.एड एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है। जो शैक्षिक अनुसंधान और शिक्षण की नई तकनीकों के प्रयोग की कार्यप्रणाली से संबंधित कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.एड) की डिग्री होनी अनिवार्य होती है। एम.एड पाठयक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा देनी पड़ती है तथा इसमें आने वाले प्रश्न 100 अंकों के होते हैं जो बहुविकल्पीय होते हैं। एम.एड डिग्री कोर्स पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी शासकीय स्कूलों के साथ ही निजी क्षेत्र के स्कूलों में भी शिक्षक और प्राचार्य के रूप में अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं।। एन सी टी ई के निर्देशानुसार एम.एड.कोर्स सन 2015-16 से दो वर्ष हो गया है।
महाविद्यालय में कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा सन 2012 से पी.एच. डी रीसर्च सेल (शोध केंद्र) की स्थापना हुई।