पुस्तकालय एवं वाचनालय –
महाविद्यालय के पुस्तकालय में अध्यापक शिक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक विषय पर लगभग 14,080 पुस्तके है। विशेष रुप से मनोविज्ञान, शिक्षा दर्शन, शैक्षिक शोध में शिक्षा तकनीकी, इतिहास एवं साहित्य से सम्बन्धित उच्च कोटि के सन्दर्भ ग्रन्थ उपलब्ध है। जरुरत मंद छात्रों के लिये बुक बैंक की व्यवस्था है।
इसके अतिरिक्त पुस्तकालय में 135 विश्वकोष (Encyclopedia), 52 शब्द कोष (Dictionary) उपलब्ध हैं। शोध छात्रों के लिये लगभग 6 प्रकार के सर्वे (Survey) उपलब्ध हैं और लगभग 21 प्रकार की शैक्षिक पत्रिकाएं (Educational Journals) नियमित रुप से आती हैं। पुस्तकालय में कई ऐसे दुर्लभ शोध ग्रन्थ एवं साहित्य भी उपलब्ध है जिनका लाभ शोधार्थी एवं जिज्ञासु विद्दानों को प्राप्त होता हैं। इस पुस्तकालय को इस स्तर तक पहुचाने में UGC का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
महाविद्यालय में वाचनालय की व्यवस्था है। जिससे महाविद्यालय के छात्र दैनिक समाचार पत्रों के अध्ययन का लाभ उठाते हैं। महाविद्यालय में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक पत्र – पत्रिकाए एवं शोध पत्रिकाएं मंगवाई जाती है। प्रशिक्षणार्थियों को पुस्तकालय –वाचनालय का भरपूर उपयोग करने कि पूर्ण स्वतन्त्रता है, परन्तु इसके लिये पुस्तकालय सम्बन्धी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
मनोविज्ञान प्रयोगशाला –
शिक्षा महाविद्यालय में मनोविज्ञान प्रयोगशाला है, जिसमें प्रचुर मात्रा में मनोविज्ञान के परीक्षण उपलब्ध है। प्रयोगशाला में लगभग 120 मानक परीक्षण उपलब्ध हैं जिनमें शाब्दिक, अशाब्दिक एवं क्रियात्म्क परीक्षण सम्मिलित है। प्रशिक्षणार्थियों को इनका उपयोग अनिवार्य रुप से करना होता है। हाडौती क्षेत्र के कई शोधार्थी इस प्रयोगशाला का अपने शोध कार्य में लाभ उठा रहें हैं।
विज्ञान प्रयोगशाला –
शिक्षा महाविद्यालय में सम्पूर्ण उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला है। इसमें सामान्य विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित विषयों के शिक्षण से सम्बंधीत उपकरण उपलब्ध है। इन उपकरणों का उपयोग प्रयोग प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास करने के लिये एवं अध्यापन अभ्यास तथा प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षण सहायक सामग्री के लिये किया जाता है। विज्ञान प्रयोगशाला को उपकरणों से सुसज्जित करने में NCERT का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।
शिक्षा तकनीकी प्रयोगशाला –
शिक्षा तकनीकी प्रयोगशाला शिक्षा महाविद्यालय की सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित तकनीकी प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में न केवल विभिन्न तकनीकी उपकरण उपलब्ध हैं बल्कि स्व- अधिगम सामग्री भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इन सबका उपयोग शिक्षण-प्रशिक्षण के क्रिया कलापों में किया जाता है। तकनीकी प्रयोगशाला के शिक्षण उपकरणों का उपयोग प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अध्यापन-अभ्यास एवं प्रायोगिक परिक्षा के दौरान किया जाता है। महाविद्यालय को इस प्रयोगशाला को आधुनिक तकनिकी से सुसज्जित करनें में UGC का सहयोग प्राप्त हुआ है।
कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं भाषा प्रयोगशाला –
शिक्षा महाविद्यालय में एक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित कम्प्यूटर प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला का उपयोग बी एड प्रशिक्षणार्थियों को विषयगत कम्प्यूटर सम्बन्धी ज्ञान देने हेतु किया जाता है। इस प्रयोगशाला को विकसित करने में UGC का विशेष योगदान रहा है। वर्तमान में प्रयोगशाला में कुल 30 कम्प्यूटर उपलब्ध है और प्रिन्टर,स्कैनर, यूपीएस आदि के साथ सभी कम्प्यूटर नवीनतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित है। प्रयोगशाला में उपयुक्त प्रायोगिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिये प्रयोगशाला को आधुनिक फ़र्नीचर से सुसज्जित किया गया है। प्रयोगशाला में विभिन्न विषयों पर कई प्रकार की शैक्षिक सी डी (Educational CD) भी उपलब्ध हैं जिनका उपयोग प्रशिक्षणार्थी सत्र पर्यन्त करते है। भविष्य में इस प्रयोगशाला को अत्याधुनिक IT उपकरणों से सुस्ज्जित है एवं इस भाषा प्रयोगशाला में लिंग्वाफ़ोन की सुविधा भी उपलब्ध है।