महाविद्यालय वर्ष 1987 से वर्द्वमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (पुराना नाम - कोटा खुला विश्वविद्यालय ) के बी एड कार्यक्रम का अध्ययन कैन्द्र है। इन कार्यक्रमों की परामर्श कक्षायें, सम्पर्क शिविर, शिक्षण कक्षायें, सत्रीय कार्य एवं समस्त प्रायोगिक शिक्षण कार्य महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों द्वारा विश्वविघालय के समय चक्रानुसार किया जाता है। सामान्यतया सम्पर्क शिविर दीपावली अवकाश काल तथा ग्रीष्मावकाश काल में आयोजित होते है।