Why Join JLNSS

The Single Institute in Hadoti Permanently Affiliated by University of Kota & Granted by UGC.

Expert teachers

भारतीय संस्कृति का सूत्र वाक्य प्रचलित है तमसो माँ ज्योतिर्गमय’’ इस प्रक्रिया को वास्तविक अर्थो में पूर्ण करने के लिए अनुभवी शिक्षक की बड़ी भूमिका होती है इस दिशा में महाविद्यालय के अनुभवी शिक्षक प्रशिक्षणरत भावी शिक्षको को अपनी उर्जा व संस्कारो से पोषित करते हुए सामाजिक विकास के सूत्रधार के रूप में निर्मित कर रहे है

Trusted certifications

जवाहरलाल नेहरू शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुख्यतः शिक्षको को प्रशिक्षण प्रदान करने की संस्था है। यहाँ छात्रअध्यापको की शिक्षण प्रतिभा को गुणवत्ता प्रदान की जाती है। हाडौती क्षेत्र का एक मात्र महाविद्यालय है जहाँ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं शोध कार्य संचालित होता है।

Affiliation

स्थापनाः संस्थान में तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना जुलाई 1965 से की गई। विश्वविद्यालय सम्बद्धताः महाविद्यालय स्थापना के समय से राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, उसके बाद एम.डी.एस. विश्वविद्यालय अजमेर एवं वर्तमान में कोटा विश्वविद्याल, कोटा से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त है।

Infrastructure

वर्ष 1976 से महाविद्यालय अपने स्वयं के भवन में संचालित हो रहा है। दिनांक 17 अप्रैल 2023 से महाविद्यालय अपने नवीन भवन प्लाट/खसरा न. 17 & 27 , ग्राम लखावा , बंधा धर्मपुरा मैन रोड़, कोटा में स्थानांतरित हो गया है। नवीन भवन में एम. एड. एवं बी.एड. कोर्स संचालित किये जा रहे है । शिक्षा शास्त्री कोर्स महाविद्यालय के पुराने भवन सकतपुरा, कोटा में ही संचालित हो रहा है।

Latest Courses

B.Ed./M.Ed. COURSE

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किसी शैक्षिक अभिक्रम द्वारा आयोजित कराई जाने वाली बी एड पूर्व परीक्षा पी टी ई टी में वरीयता स्थान प्राप्त करने के अनुसार बी एड में प्रवेश सम्भव होता है।

SHIKSHA SHASTRI

संस्थान के शिक्षा संकाय के अन्‍तर्गत शिक्षाशास्‍त्री (बी.एड.) का पाठ्यक्रम संचालित है। सत्र 2007 से महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्री विभाग में शिक्षाशास्‍त्री पाठ्यक्रम प्रारम्‍भ किया गया है।

VMOU B.Ed Study Centre

महाविद्यालय वर्ष 1987 से वर्द्वमान महावीर खुला विशवविघालय (पुराना नाम - कोटा खुला विश्वविद्यालय ) के बी एड एवं एम एड कार्यक्रम का अध्ययन कैन्द्र है।

Research Centre

महाविद्यालय वर्ष 2012 सें कोटा विश्वविद्यालय का शोध केन्द्र है। महाविद्यालय के अनुभवी शोध निर्देशको के द्वारा उच्चतम कोटि का शोध कार्य एम.एड. एवं पी.एच.डी. विद्यार्थियो को कराया जाता है।

Faculty

Pic

महाविद्यालय के शिक्षको द्वारा समय समय पर प्राचीन वैदिक शिक्षण पद्धतियों को तकनिकी आधारित नवीन कौशलो के रूप में भावी शिक्षको को लाभान्वित किया जा रहा है महाविद्यालय प्रशिक्षणरत शिक्षको की अभिलाषा, आकांशा , आवश्यता और आदर्शो को सफल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है

Facilities

Pic

पुस्तकालय एवं वाचनालय, मनोविज्ञान प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, शिक्षा तकनीकी प्रयोगशाला, कम्प्यूटर प्रयोगशाला प्रयोगशाला को उपकरणों से सुसज्जित करने में NCERT,UGC,IT उपकरणों से सुस्ज्जित करने की योजना है।

Activities

Pic

छात्र/छात्राओं के लिए व्यक्तिगत के चहुँमुखी विकास के ध्येय से इस महाविद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था की गई हैं। संस्थान की ओर से समिति खेलकूद संबंधी गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण करती हैं

Back to top